File Photo: After half journey of Bengal election which party stands where

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 दिलचस्प मोड़ से गुजर रहा है. जहां एक ओर तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी यहां तीसरी बार सरकार बनाने की उम्मीद लगाये बैठी हैं. वहीं 34 साल तक सत्ता में रहने वाला वाम मोर्चा भी कांग्रेस एवं आईएसएफ के साथ मिलकर सियासी रण जीतने की जुगत में है. लेकिन वो कहीं न कहीं लड़ाई में पिछड़ती नजर आ रही है. रिफ्लेक्शन लाइव की इलेक्शन कवरेज की टीम के अनुसार टीएमएसी की सीधी फाइट बीजेपी से है. तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच चल रही चुनावी जंग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को एक घमासान में तब्दील कर दिया है.

बहरहाल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का आधा सफर पूरा हो चुका है. शनिवार 10 अप्रैल को चौथे चरण की 44 सीटों पर वोटिंग के साथ ही इसने आधा सफर तय लिया. इस फेज में बंगाल के 5 जिलों उत्तर बंगाल में कूचबिहार, अलीपुरद्वार, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई.

फिलहाल पूरे देश की निगाहें बंगाल के इलेक्शन रिजल्ट पर टिकी हैं. चुनाव नतीजे 2 मई को घोषित किये जायेंगे. लेकिन उससे पहले हम आपको वोटर्स के फीडबैक पर आधारित संभावित परिणाम बता रहे हैं. अब तक कुल 135 सीटों पर हुये चुनाव में से टीएमसी को बढ़त मिलती दिख रही है. 77-80 सीटें टीएमसी जीत सकती हैं. वहीं बीजेपी को 43-45 सीटें मिल सकती है जबकि कांग्रेस, लेफ्ट और आईएसएफ गठबंधन के खाते में 15 सीटें आ सकती हैं. ये महज अनुमान है, वास्तवाकि परिणाम नहीं.

बता दें कि चौथे फेज के वोटिंग के दौरान हिंसा की घटनाएं भी हुई और केंद्रीय सुरक्षाबलों की फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई. इसकी वजह से निर्वाचन आयोग को कूच बिहार के सीतलकूची में एक बूथ पर मतदान स्थगित करना पड़ा.

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरणों में मतदान होना है. आठ चरणों में 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल का चुनाव हो गया है. अब पांचवी फेज का 17 अप्रैल, छठी फेज का 22 अप्रैल, सातवी फेज का 26 अप्रैल और आठवी फेज का 29 अप्रैल को होना है. वहीं वोटों की गिनती और चुनावी नतीजे 2 मई को घोषित होंगे.

गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2021 को पूरा हो रहा है. ऐसे में 30 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है. 2016 विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 211 सीटें मिली थी. जबिक, बीजेपी को तीन सीटों से संतोष करना पड़ा था. अब यदि पश्चिम बंगाल में बीजेपी जीत हासिल करती है तो पहली बार पूर्वी छोर पर भगवा लहराएगा. 

2019 के आम चुनाव में बंगाल में 40 पर्सेंट वोट शेयर हासिल कर 18 लोकसभा की सीटें जीतने वाली बीजेपी को इस बार बड़ी उम्मीदें हैं. अब देखना दिलचस्प है कि वोटर्स किस पार्टी की उम्मीदों को कायम रखती हैं और किसे नकारती हैं.

Read Also: बंगाल में थर्ड फेज का चुनाव आज, टीएमसी को गढ़ बचाने की चुनौती

West Bengal Elections 2021: दूसरे फेज के चुनाव तक क्या है मतदाताओं का मूड?

Discus