File Photo: Third phase election in Bengal today TMC challenges to safeguard the bastions in south Bengal

आज 6 अप्रैल मंगलवार को पश्चिम बंगाल के तीसरे चरण में 31 सीटों पर वोटिंग हो रहा हैं. इन सीटों पर टीएमसी का अच्छा-खासा दबदबा है जिसे बनाये रखने की चुनौती टीएमसी के सामने है. वहीं, इस इलाके में बीजेपी की नजरें लगी हुई हैं. इस फेज का चुनाव दोनों मुख्य पॉलिटिकल कम्पटीटर बीजेपी व टीएमसी के लिए टर्निंग प्वांइट साबित हो सकता है. क्योंकि लड़ाई में बने रहने के लिए ये फेज बेहद अहम है. इस फेज में जो लीड ले लेगा वो सत्ता पाने की ओर मजबूती से कदम बढ़ा सकेगा.

इस बार बंगाल के पॉलिटिकल पिच पर टर्न एंड ट्विस्ट कुछ ज्यादा ही है क्योंकि जहां दूसरे चरण में दीदी की प्रतिष्ठा दांव पर है. वहीं तीसरे फेज में भतीजे अभिषेक को अपनी साख बचाने की चुनौती है. बता दें कि दूसरे चरण के मतदान के दौरान नंदीग्राम सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई है क्योंकि इस सीट पर दीदी को टक्कर दे रहे है टीएमसी से ही पाला बदलकर बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी तो वहीं दूसरी ओर थर्ड फेज में तीन जिलों हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना की 31 सीटों पर वोटिंग हो रहा हैं. इस चरण में हावड़ा की 7, हुगली की 8 और दक्षिण 24 परगना जिले की 16 सीटें शामिल हैं. बीजेपी और टीएमसी ने सभी 31 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतार रखे हैं जबकि सीपीआई (एम) के 13 और कांग्रेस के 7 उम्मीदवार मैदान में है.

आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव 2016 में यहां की 31 सीटों में से टीएमसी ने 29 पर जीत दर्ज की थीं. वहीं बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था जबकि लेफ्ट एवं कांग्रेस ने एक-एक सीट जीतने में सफल रही थी. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद सियासी समीकरण में तेजी से बदलाव आया है. और इसी वजह से टीएमसी के लिए अपना गढ़ बचाए रखने की बड़ी चुनौती है. 

इस फेज में डायमंड हार्बर वाली हाई प्रोफाइल सीट भी शामिल है. जहां से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी सांसद है. टीएमसी से पाला बदलकर बीजेपी में आए दीपक हल्दर ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. डायमंड हार्बर विधानसभा सीट पर बीजेपी व टीएमसी के बीच सीधा मुकाबला है. टीएमसी के प्रत्याशी पन्नालाल हलदर एवं बीजेपी के दीपक हल्दर का सियासी भविष्य भी दांव पर है. यदि ये सीट बीजेपी जीतने में कामयाब हो जाता है तो ममता एवं अभिषेक के लिए आगे की राजनीति डगर मुश्किलों से भरा होगा. 

Read Also: West Bengal Elections 2021: दूसरे फेज के चुनाव तक क्या है मतदाताओं का मूड?

ममता के शासन में पनपा माफिया उद्योग- मोदी

आप ऐसे खेल खेलिए कि भाजपा देश से बाहर हो जाए- ममता


Discus