बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मतदाताओं की जागरूक करने के लिए सामाजिक संस्था राजनीति की पाठशाला ने एक मुहिम चलाई, जिसमें जाति-धर्म और पार्टी से ऊपर उठकर प्रत्याशियों के काम पर, उनकी क़ाबिलियत को ध्यान में रखकर मतदान करने की अपील की हैं.
राजनीति की पाठशाला के संस्थापक डॉ. अजय पाण्डेय ने रिफ्लेक्शन लाइव से बात-चीत के दौरान कहा कि मतदाताओं का जागरूक होना बेहद आवश्यक है. प्रदेश की तरक़्क़ी के लिए मतदाताओं को सही उम्मीदवार को चुनना चाहिए, न कि धन-बल और जात-पात देखकर.
गौरतलब है कि राजनीति की पाठशाला विगत तीन वर्षों से देश भर में संविधान को लेकर लोगों में सजग करने का काम कर रही है. देश के करीब 25 राज्यों में पाठशाला की यूनिट काम कर रही है और लोगों को संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक कर रही हैं.