अपने छोटे से जीवनकाल में जो लोकप्रियता सुशांत सिंह राजपूत जी ने हासिल की ऐसे उदाहरण कम ही देखने को मिलते है. आज उन्हें देश सहित पूरी दुनिया याद कर रहा है. दिवंगत एक्टर सुशांत की मौत के बाद उनकी ये पहली जयंती है. पिछले साल 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित घर पर मृत पाए गए थे. रिफ्लेक्शन लाइव की ओर से सुशांत सिंह राजपूत को भावभीनी श्रद्धाजंलि.
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था. उनके पिता केके सिंह एक सरकारी अफसर थे और मां उषा सिंह एक हाउसवाइफ थीं. सुशांत का बचपन दिल्ली में बीता था. सुशांत ने कड़ी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में फर्श से अर्श तक का सफर तय किया था. महज 250 रुपये की फी से शुरूआत करने वाले सुशांत ए लिस्टेड एक्टर में शुमार हो गए और उनकी फी 8 से 10 करोड़ हो गई थी. टीवी से लेकर फिल्मों तक का शानदार सफर तय करने वाले सुशांत सिंह राजपूत आज भी सभी के दिलों में जिंदा हैं.
सुशांत ने काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, पीके, धोनी-अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ, और छिछोरे जैसी बेहतरीन फिल्में दीं. अपने अभिनय के बल पर उन्होंने वो मुकाम हासिल किया जो आसानी से किसी को नसीब नहीं होता है. सुशांत सिंह ने लंबे स्ट्रगल और जी-तोड़ मेहनत के बाद इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बनाया था.
सुशांत के ना होने का दुख, उनके फैन्स उनकी अच्छी यादों से कम कर रहे हैं और उनकी जयंती पर पूरे ज़ोर शोर से उनके जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. आपको बता दें कि सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने पहले ही फैन्स को कहा था कि उनके जन्मदिन को एक अच्छी याद के तौर पर जश्न की तरह मनाईएगा और फैन्स ऐसा ही कर रहे हैं.
श्वेता सिंह ने सुशांत के पहली जयंती पर सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड द्वारा 35,000 डॉलर यानि 25,53,337 लाख की स्कॉलरशिप की घोषणा की है. श्वेता ने बर्केली स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया में सुशांत के नाम से एक फंड भी शुरू किया है जिससे जरूरतमंद स्टूडेंट्स की मदद की जाएगी.
आपको बता दें कि सुशांत की विज्ञान में थी गहरी रुचि थी. क्वांटम फिजिक्स उनका पसंदीदा सब्जेक्ट था. वे ब्रह्मांड के अनसुलझे रहस्यों को समझना चाहते थे. अंतरिक्ष के तारों को देखने के लिए उन्होंने LX-600 नाम का एडवांस टेलीस्कोप खरीदा था. ब्रह्माण्ड की ओर ये उनका जुनून ही था जिसके लिए उन्होंने चांद पर जमीन भी खरीदी थी. उन्होंने इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री के जरिए अपनी ये ख्वाहिश पूरी की थी.
उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में विश्व की सर्वोच्च संस्था एस्ट्रोफिजिक्स की सदस्यता भी ली थी. सुशांत न केवल एक्टिंग में जीनियस थे बल्कि पढ़ाई में भी ब्रिलियंट थे. वे फिजिक्स में नेशनल ओलंपियाड विनर भी थे. आईएसएम धनबाद सहित उन्होंने करीब 11 इंजीनियरिंग परीक्षाएं पास की थीं. उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 2003 में ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: सुशांत का यूं रुखसत होना कई सवाल करता है बॉलीवुड से!