Image Credit: https://www.indiatvnews.com/

कांग्रेस पार्टी ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है. इसी क्रम में आज गुरुवार 24 दिसंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि कानून के मसले पर राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बोले कि राष्ट्रपति से हमने कहा है कि इन कानूनों से किसानों को नुकसान होने वाला है. देश को दिख रहा है कि किसान कानून के खिलाफ खड़ा है. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, जबतक कानून वापस नहीं होगा तबतक कोई वापस नहीं जाएगा. राहुल ने कहा कि सरकार संसद का संयुक्त सत्र बुलाए और इन कानूनों को तुरंत वापस लें.

राहुल ने कहा कि आज किसान दुख और दर्द में हैं, कुछ किसानों की मौत भी हुई है. वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से किसानों के सपोर्ट में मार्च निकाला जाना था जिसको परमिशन नहीं मिली. जिसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही नई दिल्ली इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और राष्ट्रपति भवन के पास सुरक्षा को बढ़ाया गया है.

हिरासत में ली गईं प्रियंका गांधी ने आजतक से बात की, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपनी जिद पर अड़ गई है. आज जो भी सरकार से सवाल करता है, उन्हें देशद्रोही बता दिया जाता है. प्रियंका बोलीं कि सरकार के दिल में किसानों के लिए कोई इज्जत नहीं है. वहीं राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सरकार को घेरा है. राहुल ने लिखा कि भारत के किसान ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कृषि-विरोधी क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं, इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाता का साथ देना होगा.

आपको बता देँ कि सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बरकरार है. दिल्ली की सड़कों पर डटे किसान एक महीने से कानून वापसी की मांग कर रहे हैं. सरकार लगातार किसानों से बातचीत करने का प्रयास कर रही है. सरकार की ओर से ताजा संशोधनों का प्रस्ताव भी किसानों ने ठुकरा दिया है. अब तक 40 से ज्यादा बैठक कर चुके किसान संगठन अब सिर्फ कानून वापसी की मांग कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: नेहरू वत्स का कॉलम: कृषि कानून को लेकर किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं?

फार्मर प्रोटेस्ट के मसले पर क्या बोला SC?

Discus