आज के समय में इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा बाजार हैं जहां न केवल आप अपने देश बल्कि पूरे दुनिया के लोगों को अपना प्रोडक्ट और सर्विस बेच सकते हैं. और इसके लिए सबसे जरूरी होता है कि आपकी वेबसाइट पर लोग विजिट करेंय मतलब वेबसाइट पर ट्रैफिक का फ्लो ज्यादा रहे, तभी तो आपको अपनी सर्विस और समान बेचने का मौका मिलेगा. इसलिए इसके लिए कई तरीकों का इस्तेमाल किया जाता हैं और SEO उन्हीं में सबसे पॉवरफुल तरीका हैं. अब आपके माइंड में ये सवाला आ रहा होगा कि SEO क्या है और ये काम कैसे करता है?

जब भी कोई व्यक्ति प्रोडक्ट एवं सर्विसेज के बारे में जानकारी के लिए इंटरनेट पर सर्च करता है. इस दौरान उसे कई ऑप्शन उपलब्ध होते है. कोई पहले पेज पर डिसप्ले होता है तो कोई बाद के पेज पर. सर्च के रूप में डिसप्ले हुई सामाग्रियों के इसी कड़ी से जुड़ा हुआ है 'SEO'.

क्या होता है SEO? (What is SEO in Hindi)

SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization हैं. यह किसी भी सर्च इंजन के वो रूल होते है जिसे आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल इत्यादि को सर्च में सबसे ऊपर आने के लिए किये जाते है. SEO आपके वेबसाइट को सर्च इंजन में नंबर-1 पर लाने में बहुत मददगार होती है. ये एक ऐसी तकनीक है जो आपको सर्च इंजन के सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर रख उसमे विजिटर की संख्या बढ़ाती हैं. अगर आपका वेबसाइट सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर होंगे तो इंटरनेट यूजर्स सबसे पहले आपके वेबसाइट को विजिट करेंगे जिससे आपके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक बढ़ने की संभावना होगी.

ये भी पढ़ें: सर्च इंजन क्या है और ये कैसे काम करता है?

SEO कैसे काम करता है? (How SEO Works in Hindi)

आप यूं समझ लीजिए कि SEO ठीक उसी तरीके से काम करता है जैसे ट्रैफिक रूल्स. ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमे यातायात नियमों यानी गाइडलाइन्स की जरूरत होती है ताकि लोगों की यात्रा सुगम व सरल हो जाये. उसे किसी समस्या का सामना न करना पड़े और वह जल्दी से अपना सही रास्ता चुनकर अपने डेस्टीनेशन(गंतब्य) तक पहुंच सके.

SEO भी सर्च इंजन का ट्रैफिक रूल्स है. जिसके लिए सर्च इंजन की ओर से कुछ गाइडलाइन्स बनाये जाते है. ताकि जब भी कोई कुछ सर्च कर उसे जल्दी से सही जानकारी मिले. जैसे अगर आप “winter diet tips” सर्च करते है लेकिन जो रिज्लट आते है वह किसी और चीज के बारे में है तो आपको बार-बार सर्च करना पड़ेगा जिसका मतलब है कि आप अपने डेस्टीनेशन तक नहीं पहुंच पा रहे और यूजर एक्सप्रीयेंस ख़राब रहा.

इसी वजह से सर्च इंजन अपने यूजर एक्सप्रीयेंस बाढ़ने के लिए SEO फैक्टर का इस्तेमाल करता है ताकि उनके यूजर को तेज और सटीक जानकारी मिल सके. इसलिए जब आप जब आप किसी भी सर्च इंजन में सर्च करते है तो उसके बाद जो लिस्ट आती है जो SERP(Search engine result page) के नाम से जाना जाता हैं. इस पेज पर वहीं कंटेंट फर्स्ट पेज पर पहले दिखता है जो सर्च इंजन के मापदंडों के अनुसार होता है.

SEO आपके वेबसाइट को सर्च इंजन में नंबर-1 पर लाने में बहुत मददगार होती है! ये एक ऐसी तकनीक है जो आपको सर्च इंजन के सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर रख उसमे विजिटर की संख्या बढ़ाती हैं. अगर आपका वेबसाइट सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर होंगे तो इंटरनेट यूजर्स सबसे पहले आपके वेबसाइट को विजिट करेंगे जिससे आपके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक बढ़ेंगी. इन्हीं सब वजहों से SEO आपके वेबसाइट पर ऑर्गैनिक ट्रैफिक (organic traffic) बढ़ाने के काम  में बेहद हेल्पफुल होता है.

Read Also: SEO क्या है, ये वेबसाइट को कैसे लाभ पहुंचाता है?

Discus