File Photo: Kishor Kumar Bhatt of Congress

कांग्रेस ने असम में पांच गारंटी का वादा किया है. रिफ्लेक्शन लाइव के एडिटर नेहरूवत्स ने कमलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी किशोर भट्टा से बातचीत करके उनके वादों में वोटर्स का कितना भरोसा है और उसे ग्राउंड पर एग्जीक्यूट कैसे किया जाएगा के बारे में जानने की कोशिश की. कांग्रेस नेता किशोर कुमार भट्टा ने कहा कि सरकार और पार्टी पर किसी को भरोसा नहीं है. बीजेपी ने जो वादे किए वो पूरे नहीं किए.

किशोर भट्टा ने कहा कि हम खोखले वादे नहीं किये हैं. उन्होंने कहा कि हमने जमीनी जायजा लेकर लोगों की जो बातें सुनी है उसके मुताबिक ये मेनिफेस्टो तैयार किया है जिसमें असम की जनता को पांच गारंटी देंगे. उन्होंने कहा कि इस बार हम 65 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनायेंगे.

ये हैं कांग्रेस की 'पांच गारंटी'

पहली गारंटी:- कांग्रेस अगर असम में सत्ता में आई तो संशोधित नागरिकता कानून को निरस्त करने के लिए नया कानून लेकर आएगी।

दूसरी गारंटी:- अगर हमारी सरकार बनेगी तो बिजली की 200 यूनिट आप लोगों को मुफ्त में मिलेंगे। बिजली के बिल से आपके 1400 रुपये हर महीने बच जाएंगे।

तीसरी गारंटी:- गृहिणी सम्मान योजना दी जाएगी। इसके तहत घर संभालने वाली महिलाओं को 2000 रुपए महीना दिया जाएगा।

चौथी गारंटी:- चाय बागानों में काम करने वालों की न्यूनतम दिहाड़ी बढ़ाई जाएगी। उन्हें 365 रुपए का वेतन दिया जाएगा।

पांचवी गारंटी:- कांग्रेस पार्टी की असम में सरकार बनेगी तो कम से कम 5 लाख सरकारी नौकरियां देगी।

आपको बता दें कि कमलपुर (Kamalpur) निर्वाचन क्षेत्र असम के कामरूप जिले में स्थित है. यह मंगलदोई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2016 के विधानसभा चुनाव में, एजीपी के सत्यब्रत कलिता ने 78,170 वोटों के साथ व्यापक जीत हासिल की. उपविजेता, INC के प्रणजीत चौधरी को सिर्फ 41,261 वोट मिले. इसबार भाजपा के कैंडिडेट दिगंत कालिता के खिलाफ चुनावी रण में कांग्रेस के किशोर कुमार भट्टा है.

गौरतलब है कि असम की कुल 126 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च से तीन चरणों में वोट डाले गये थे. वोटों की गिनती दो मई को होगी. पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को वोट हुये थे. 

Read Also: Assam elections 2021: क्या कांग्रेस जीत सकती है असम का रण?

Assam elections 2021: अपर असम को क्यों माना जाता है सत्ता की चाबी?

Assam Election 2021: कौन जीत रहा है असम का सियासी रण?

Discus